2K
किसी ने हज़रत इमाम मुरशिद बिन गज़ाली से पूछा कि आपमें इतनी उत्तम योग्यता कहाँ से आई| तो उतर मिला-इस तरह कि जो बात में नहीं जानता उस बात को दूसरों से सीखने में शर्म कभी नहीं की| अगर आप किसी बीमारी से छुटकारा चाहते हो तो किसी गुणवान वैध को ही नब्ज दिखाओ| अगर कोई बात नहीं जानते उनसे पूछने में शर्म या देरी ना करें क्योंकि इस आसान उपाय से आप योग्यता की सीधी सड़क पर पहुंच जाओगे|
-शेख सादी