1.3K
सरदार कपूर सिंह ने किसी से सवाल पूछ लिया- क्या तंबू में ले जाकर गुरु जी ने पांच प्यारों के सच में शीश काट दिए थे?
तो उन्होंने कहा- गुरु कलगीधर पिता ने हमसे जीवन भर कुछ भी नहीं छपाया| इस मौके पर पर्दा लगाकर एक अग्म्म कार्य किया| जन्म देते हो वक्त उन्होंने आप से पर्दा किया था| आपको क्या हक है के पर्दा हटाओ| खबरदार अगर किसी ने आगे से यह सवाल कभी किया| खबरदार अगर किसी ने अंदाजा लगाकर उत्तर देने की मूर्खता की| कई साल दशमेश पिता और पांच प्यारे हमारे बीच रहे| उन्होंने कभी कोई बात इस महान घटना के बारे में नहीं की| किसी को इसके बारे में टिप्पणी करने का पाप नहीं करना चाहिए| प्रोफेसर हरपाल सिंह पन्नू जी की लिखित” सिरदार कपूर सिंह” में से..!