242
बेटे के स्कूल से कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए अंग्रेज़ी में पत्र मिला | मैंने डायरी पर पंजाबी में हस्ताक्षर कर अपनी पत्नी को पकड़ा दिया | वह चीख उठी और बोली , “ यह क्या जलूस निकाल दिया , पंजाबी में हस्ताक्षर कर दिए , मालूम है अपने बेटे की बेइज्जती होगी |” उसने छट से मेरे हस्ताक्षर काट कर अपने
हस्ताक्षर अंग्रेज़ी कर दिए | में सोचने लग गया के जलूस हमारा नहीं , हम सब अपने आप अपनी मात्र भाषा
पंजाबी का निकलने पर तुले हैं |