दो छोटे बच्चे बगीचे में से संत्रों का बैग चोरी करके ले आए और आपस में बांटने के लिए पास के एक कब्रिस्तान में चले गए….. कब्रिस्तान का गेट कूदते हुए दो संतरे गिर पड़े पर वह सोचने लगे के चलो छोड़ो…. बैग में और बहुत से हैं अंदर जाकर एक वृक्षों के झुंड के पीछे संतरे बांटने लगे थे तभी पास से गुजर रहे शराबी ने आवाज सुन ली….”यह मेरा…. यह तेरा… यह मेरा…. यह तेरा” वह बुरी तरह डर गया और भागा-भागा चर्च के पादरी के पास गया और बोलने लगा फादर बड़ा अजीब दृश्य देखा….पास के कब्रिस्तान में शैतान और भगवान को के मुर्दों का बंटवारा करते हुए अपने कानों से सुना है… चलो मेरे साथ आपको दिखाता हूं! जब वह दोनों कब्रिस्तान के गेट पर पहुंचे तभी अंदर से आवाज आई,”यह सभी तो बांट लिए अब उन दोनों का क्या करना है जो गेट पर है? पादरी तो वहां से ऐसे खिसका की उसने सीधा चर्चा आकर साँस ली और शराबी अभी तक लापता है…. ना तो वह शराब के ठेके पर पहुंचा और ना ही घर पर!
1.2K
previous post