एक भोज में सभी का ध्यान का केंद्र बनी एक सुंदर स्त्री ने सुंदर मोतियों का हार पहना हुआ था|
सड़न और इर्खा का शिकार व्यक्ति, कभी शांत नहीं रह सकता| एक और अपने खानदान का हंकार करने वाली, सड़न का शिकार स्त्री, अपनी कुर्सी से उठकर, उसके पास गई, और सभी को सुना कर उससे पूछने लगी: मैडम, मोदी बड़े सुंदर हैं, असली है या नकली?
सुंदर स्त्री ने धीरज के साथ बोला: अब खुद इनको, अपने दांतो के जरिए चबा कर देख लो के यह असली है या नकली, परंतु मैं यह सोच रही हूं, के आप अपने नकली दांतो से इन को कैसे चबा पाओगे?
नरेंद्र सिंह कपूर
पुस्तक: खिड़कियां
previous post